कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दुल्हन एक थी और उससे ब्याह रचाने के लिए दो दूल्हे पहुंच गए। एक तय बरात के साथ आया था तो दूसरा प्रेमी खुद बरात लेकर पहुंच गया। दो-दो बरात देख लोग अचंभित रह गए।
एक दुल्हन और दो दूल्हे: घर ही नहीं पूरा गांव सन्न रहा गया, फिर एक तरकीब से दोनों को मिल गईं जीवन संगिनी, जानिए कैसे
byHector Manuel
-
0